कहानी शलाका की
IRDA के माध्यम से बीमा क्षेत्र में ब्रोकर का लाईसंस पाने की कहानी
किरीटनामा - 7
पवई (मुंबई) के रहनेवाले युवा दम्पती हैं शलाका और नीरज. उमर के हिसाब से दोनों तीस साल से कुछ अधिक हैं. शलाका मुंबई में एक राजनैतिक पार्टी की महिला इकाई की अध्यक्षा की पुत्री हैं. शलाका और उनके पती श्री नीरज ने 1 जुलाई, 2019 को मुझसे संपर्क किया. उन्हें IRDA (Insurance Regulatory Development Authority of India.) से बीमा संबंधित दलाल (Insurance Broker) के तौर पर काम करने के लिए लाईसेन्स (अधिकार पत्र) की आवश्यकता थी. इस कार्य के लिए उन्होंने मुझसे मदत हेतु अनुरोध किया था.
1 जुलाई, 2019 को उन्होंने WhatsApp पर संदेश भेजा. उसका हिंदी अनुवाद इस तरह से था---
“Dear Sir,
M/s Lifemart Insurance Brokers Pvt Ltd (Principal Officer-श्री नीरज वंजानी) ने बीमा कंपनी के ब्रोकर के रुप में काम करने के लिए अनुमती प्राप्त करने के लिए IRDA को 24 अक्टूबर 2018 आवेदन पत्र (URN: BR-NEW-2506-2018) प्रदान किया था. IRDA के नियामक (Regulator) ने हमें मिलने और हमारे कारोबार के प्रस्तुतिकरण के लिए 1 मार्च, 2019 को बुलाया. उनके सभी प्रश्नों के उत्तर हमने सुचारु रुप से दिए. उनके द्वारा व्यक्त की गई आखिरी शंका का समाधान भी हमने किया जिसके संदर्भ में एक पत्र आपको भी भेज रही हूं.
मैं आपसे प्रार्थना करती हूं कि IRDA से हमें पंजीकरण प्रमाण-पत्र (Certificate of Registration) पाने हेतु आप हमारी सहायता करें.
---- शलाका
इस विषय में जो तथ्य हैं वो इस प्रकार हैं ---
“किरीट जी, जिस बात के लिए हम पिछले एक साल और कुछ महिनों से निरंतर प्रयास कर रहे थे परंतु कर नहीं पा रहे थे, वही काम आपने सिर्फ़ एक सप्ताह में कर दिखाया.”
9. शलाका ने आगे कहा कि IRDAI उन्हें बीमा ब्रोकर (Insurance Broking/ Intermediaries) का लाइसंस जारी कर दिया है.
शलाका का संदेश
10. 9 जुलाई, 2019 को Lifemart को IRDAI से जो संदेश मिला वह इस प्रकार था-----
शलाका और नीरज बहुत खुश थे. वे अब अपनी खुद की बीमा-ब्रोकर कंपनी (Broking Firm) शुरु कर रहे थे. मैं उन दोनों को और उनकी कंपनी Lifemart Insurance Broker Pvt. Ltd. को बहुत सारी शुभकामनाएं देता हूं
IRDA द्वारा जारी प्रमाण-पत्र
शलाका और नीरज वंजानी द्वारा श्री किरीट सोमैया जी का आभार प्रदर्शन
Almost done…
We just sent you an email. Please click the link in the email to confirm your subscription!