ठाणे (मुंबई) की रहनेवाली हैं कु. पूजा महेश कुलकर्णी. पूजा की प्रबल इच्छा थी कि वह “अनुवांशिकी” (Genetics) विषय में पढाई करके उसी से संबंधित शोध-कार्य करे. अपनी इस महत्वाकांक्षी योजना को पूर्ण करने के लिए पूजा के सामने समस्या थी कॉलेज में प्रवेश की.
“Master in Genetics” इस विषय में पढाई के लिए अमेरिका और इंग्लैंड में बहुत ही बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं. पूजा मुंबई विश्वविद्यालय की B. Sc. की परिक्षा पास कर चुकी थी. उसे इंग्लैंड की Newcastle University, की तरफ़ से प्रवेश के लिए पत्र भी प्राप्त हो चुका था. लेकिन समस्या यह थी की पूजा को मुंबई विश्वविद्यालय द्वारा उत्तीर्ण तो घोषित किया गया था, परंतु उसे अंक तालिका (mark sheet) और पास होने का प्रमाण-पत्र (passing certificate) प्रदान नहीं किया था.
New Castle University, UK में प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए वहां अंक-तालिका (mark sheet) प्रस्तुत करना आवश्यक था. प्रवेश निश्चित करने की अंतिम तारीख बहुत ही पास थी. पूजा और उसके पिताजी महेश कुलकर्णी इस काम के लिए दर-दर घूम रहे थे, पर मुंबई विश्वविद्यालय की प्रशासनिक सुस्ती के कारण उन्हें यह काम मुश्किल ही नहीं बल्कि असंभव प्रतीत हो रहा था. पूजा इस बात से भयभीत थी कि “Maser in Genetics” की पढाई के लिए “Newcastle University, UK.” में प्रवेश का, इस जीवनकाल में आया हुआ यह सुनहरा अवसर हाथ से निकल जाएगा.
पूजा के पिताजी, श्री महेश कुलकर्णी ने जुलाई महिने की शुरुआत में मुझे इस संदर्भ में ट्वीट किया. मैंने ट्वीटर पर जवाब देते हुए उन्हे जानकारी विस्तार से भेजने को कहा और मेरे ऑफ़िस में मुझसे संपर्क करने को कहा.
महेश कुलकर्णी जी का जवाब था
”Respected sir,
Many Thanks for your response on Twitter today.
My immense love to you as always.
उन्होंने जो जानकारी भेजी वह इस प्रकार से थी
“ Sir
My daughter has got "conditional offer" from "Newcastle university UK " for doing masters.
She has just completed her Bsc from vazekelkar college with 9.5 CGPA rating.
But university of UK will not confirm unless we get individual marksheet from Mumbai university.
If this is delayed then her career will be damaged.
She wants pursue her career in Genetics and do research to benefit India, she is keen for.
KINDLY follow up with Mumbai University for sooner individual marksheet as even provisional marksheet from college will not be enough, they say.”
सर्वप्रथम मैंने e-mail, और WhatsApp के माध्यम से मुंबई विश्वविद्यालय के अधिकारियों से संपर्क किया.वे अधिकारी थे --
- उप-कुलपति (Vice-Chancellor)
- कुलसचिव (Registrar)
- उप कुलसचिव (Deputy Registrar)
- परिक्षा नियंत्रक (Controller of Examination)
मेरे सुझाव पर इस संदर्भ में पूजा और महेश जी ने एक नया आवेदन पत्र कुलसचिव को प्रस्तुत किया और उस आवेदन पत्र की एक प्रतिलिपि (copy) मुझे भेजी.
वह पत्र इस प्रकार था --
कुलसचिव और उप-कुलसचिव दोनों ने पूर्ण सहयोग करते हुए विनम्रता से पूजा को मुंबई विश्वविद्यालय के “कलिना” स्थित परिसर के उप-कुलसचिव और परिक्षा नियंत्रक से संपर्क करने को कहा.
अगले दो दिनों तक पूजा और उसके पिताजी सभी अधिकारियों व्यक्तिगत रुप से मुलाकात करके संपर्क बनाए हुए थे.
“इधर इंग्लैंड के विश्वविद्यालय में अंक-तालिका (marksheet) प्रस्तुत करने की समय सीमा समाप्त होने को जा रही थी.”
मेरे द्वारा और मेरे ऑफ़िस के कर्मचारियों द्वारा किया गया निरंतर प्रयास तथा पूजा और उसके पिताजी द्वारा किया गया उप-कुलसचिव और परिक्षा नियंत्रक से सातत्यपूर्ण संपर्क और प्रयासों का परिणाम यह हुआ कि मुंबई विश्वविद्यालय के अधिकारी सकारात्मक जवाब देने लगे.
उसी दिन शाम को विश्वविद्यालय से लौटते हुए महेश जी ने मुझे संदेश भेजकर मुझे जो जानकारी दी वह इस प्रकार थी
“My work done, Thanks you very much”
“This regarding my work at kalina
Mumbai university.
We met Dr. vinod patil ( controller of exam) & others. They helped us.
It was your great help and support that we got marksheet of my daughter Pooja Mahesh kulkarni of her Bsc final. She could get Newcastle university UK confirmation in time.
Your help is unforgettable for us.
We wish meet you today for a few minutes to express our gratitude.
-- Mahesh kulkarni
poojainfotech.org”
दो दिनों के बाद पूजा और महेश कुलकर्णी मुझसे मिलने आए. वे बोले
“मेरी यही इच्छा है कि हमारे इन प्रयासों का लाभ उन सभी विद्यार्थियों को भी होना चाहिए जो इस प्रकार की समस्या से परेशान हैं.”
“मुंबई विश्वविद्यालयकी प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार होना चाहिए.”
Thanks a lot sir.
I personally love you for decades. -------.”
- Mahesh Kulkarni
पूजा और महेश कुलकर्णी मेरे मुलुंड स्थित ऑफ़िस में
कई बार मैं एसा सोचता हूं कि शिक्षा विभाग और मुंबई विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उत्तम व्यवस्थापन का अभाव, राजनेताओं की उदासीनता के कारण विद्यार्थियों को पराकोटी की परेशानी और कष्ट का सामना करना पडता है.
परिक्षा परिणामों में देरी, अंक-तालिका समय पर उपलब्ध न होने के कारण कई विद्यार्थी अगली पढाई के लिए अच्छे अवसरों से हाथ धो बैठते हैं.
किसी समय मुंबई विश्वविद्यालय चोटी के विश्वविद्यालयों में माना जाता था परंतु आज उसी विश्वविद्यालय में सुधार की आवश्यकता है.
कुछ संवेदनशील और जिम्मेदार अधिकारियों की मदत से पूजा को Newcastle University, UK में Master in Genetic के अभ्यासक्रम में प्रवेश मिलना संभव हो सका.
पूजा की अंक-तालिका के संदर्भ में श्री अजय देशमुख (Registrar), डॉ. विनोद पाटील (Controller of Examination), श्री वासवे (Deputy Registrar) इन सभी अधिकरियों की भूमिका सराहनीय थी.
मैं पूजा को अनुवांशिकी (genetic) विषय में शोध कार्य के लिए शुभकामानाएं देता हूं और आशा करता हूं कि उन्हें इस माध्यम से देश और मानव समाज की सेवा के लिए उद्दिष्ट कार्य में सफ़लता प्राप्त होगी.
श्री महेश कुलर्णी द्वारा लिखित पत्र के कुछ बिंदु (हिंदी अनुवाद) मैं नीचे प्रस्तुत करता हूं जो स्वयं स्पष्ट हैं
महेश कुलकर्णी (पूजा के पिताजी)
“By – Mahesh Kulkarni, Thane (Father of Pooja)
- (I am sure I have not seen such a committed, down to earth and reachable public representative anywhere in India. He is the unique example of how a public representative should be. I got experience of his prompt support to genuine personal need recently.)
मुझे विश्वास है कि संपूर्ण भारत में मैंने उनके जैसा समर्पित, जमीनी सतह से जुडा हुआ सामान्य नागरिकों के लिए हर समय उपलब्ध, प्रतिनीधि नहीं देखा. वे इस बात का एकमेव उदाहरण हैं जिससे यह प्रतीत होता है कि नागरिकों के प्रतिनीधि किस प्रकार के होने चाहिए. मेरी व्यक्तिगत समस्या के समय तत्परता से मदत करने के उनके इस गुण को मैंने स्वयं अनुभव किया.
- My daughter has been extremely focused about career and has been keen to pursue in Genetics.
मेरी बेटी अनुवांशिकी (Genetics) विषय में पढाई करके व्यवसाय करना चाहती थी और उसका ध्यान इसी विषय पर अत्यंत केंद्रित था.
- She was fortunate to get offer letter from New Castle Univerty UK and was waiting for her BSc result. The result was excellent but then unless we upload her final Marksheet and passing certificate we would not get her confirmation from Newcastle University.
सौभाग्य से उसे New Castle University UK, की तरफ़ प्रवेश का प्रस्ताव आया. BSc परिक्षा का परिणाम बहुत ही अच्छा था, परंतु Newcastle University में प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए अंक-तालिका (final Marksheet) और उत्तीर्ण होने का प्रमाण-पत्र (passing certificate) वेब-साईट पर भेजना (upload) करना आवश्यक था.
- We were aware of administration issues in Mumbai University and amount of time that they would take to give us her Marksheet & passing certificate.
मुंबई विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों की हमें पूर्ण जानकारी थी और हमें यह भी पता था कि अंक-तालिका और प्रमाण-पत्र पाने में बहुत सारा समय लगने वाला है.
- We were extremely worried due to a single reason that mark sheet may be delayed and it may affect Pooja’s chances of getting confirmation for admission in Masters Course in such an excellent university.
हमें इसी एक बात की चिंता थी कि अंक-तालिका सही समय पर न मिलने से पूजा का प्रवेश एक श्रेष्ठ शिक्षा-संस्था में सुनिश्चित नहीं हो पाएगा.
- Pooja was tensed, nervous and anxious. I made a humble request to Kirit Somaiya sir just knowing his eagerness to help for genuine reasons.
पूजा बहुत ही तनावग्रस्त थी और निराश हो चुकी थी. मैंने श्री किरीट सोमैया जी के बारे में सुना था कि वो किस तरह से यथार्थ कारणों के कारण मुसीबत में फ़ंसे लोगों की मदत करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं. मैंने विनम्रता से उन्हें हमारी मदत करने का अनुरोध किया.
- He shared his personal & office number and followed up to Mumbai University to get her final passing certificate in time. For me this experience and Kirit Bhai’s gesture will be unforgettable forever.
उन्होंने अपना व्यक्तिगत और ऑफ़िस का फ़ोन नंबर मुझे दिया. वे मुंबई विश्वविद्यालय के अधिकारियों से प्रमाण-पत्र मिलने तक निरंतर संपर्क बनाए हुए थे. मेरे लिए यह अनुभव और श्री किरीट भाई का काम करने का ढंग ये दोनों ही भूलना संभव नहीं.
- The security at the Mahatma Phule bhavan, Mumbai University were not ready to allow us to enter examination building and meet Exam controller.
मुंबई विश्वविद्यालय में महात्मा फ़ुले भवन के सुरक्षा रक्षक हमें परिक्षा भवन में परिक्षा नियंत्रक (Exam controller) से मिलने के लिए प्रवेश प्रदान नहीं कर रहे थे.
- But I called Kirit bhai and Kirit bhai’s office and they followed up there also. They convinced security of Mumbai University and allowed us to enter. I was so impressed that even when Dr. Vinod Patil was busy in meeting, Kirit Sir Office staff had spoken to the PA and ensured that we could meet him. This is amazing and that is the reason I said earlier here that this experience was unforgettable. He spoke to Patil Sir when we were there and ensured that ensured that we get Marksheet and passing certificate.” I do not think any member of parliament taking personal interest and time to solve any ordinary individual’s genuine problem.
पर जब मैंने किरीट भाई से और उनके स्टाफ़ से बात की तो उन्होंने वहां भी हमारी मदत की. उन्होंने सुरक्षा रक्षकों को विश्वास दिलाया और हमें अंदर प्रवेश की अनुमती मिली. डॉ. विनोद पाटिल सर मिटिंग में व्यस्त थे. मैं इस बात से बहुत ही प्रभावित हुआ कि किरीट सर के ऑफ़िस स्टाफ़ ने पाटील सर के सहायक से बात कि और मेरी पाटील सर से मुलाकात सुनिश्चित की. ये बहुत ही आश्चर्यकारक था और इसलिए जैसा कि मैंने पहले कहा कि यह अनुभव अविस्मरणिय था. हमारी श्री पाटील सर से मुलाकात के दौरान श्री किरीट सर ने उनसे फ़ोन पर बात की और इस बात को सुनिश्चित किया कि हमें अंक-तालिका और उत्तीर्ण होने का प्रमाण-पत्र प्राप्त हो जाए.
- I do not think any member of parliament taking personal interest and time to solve any ordinary individual’s genuine problem.
लोक-सभा के किसी सदस्य द्वारा किसी सामान्य व्यक्ति की व्यक्तिगत वास्तविक समस्या को व्यक्तिगत तौर पर ध्यान देकर उसका समाधान खोजना, ये बात मेरी कल्पना से परे है.
- First time I saw you do not get tears only by sorrows or pleaure but even you get tears in eyes out of a respect for someone when you are impressed by more than expected support. We were struggling on all fronts.
वैसे तो दुख और खुशी के समय आंखों में आंसू आते हैं, पर आज पहली बार यह अनुभव किया कि कोई व्यक्ति आपकी अपेक्षा से बढ-चढ कर आपकी मदत करता है तो उसके प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए भी आपकी आंखों में आंसू आ सकते हैं.
Mahesh Kulkarni, Thane.
(Father of Pooja)
महेश कुलकर्णी
(पूजा के पिताजी)