Return to site

‘’प्रॉविडेंट-फ़ंड के रॅकॉर्ड में गडबडी”

 54 साल के बीरेन्द्र तिवारी को दर्शाया गया 34 साल का

किरीटनामा –11

· hindi

मानखुर्द, मुंबई के शिवाजीनगर इलाके की एक छोटी चाल में रहते हैं श्री बीरेन्द्र परमात्मा तिवारी. प्रोविडंट-फ़ंड के कमिश्नर के स्थानीय कार्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय और दिल्ली स्थित प्रधान कार्यालयों के वे काफ़ी समय से चक्कर काट रहे थे. प्रॉविडेंट-फ़ंड के रिकॉर्ड में उनकी उम्र 34 साल लिखी गई थी जिसे उन्हे सही कराकर 54 साल दर्ज कराना था.

  • श्री बीरेन्द्र तिवारी 1992 से शिवाजी नगर, मानखुर्द में स्थाई रुप से रहते थे और एक कारखाने में काम करते थे. उनके पुत्र और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता श्री अभिषेक मुझसे मिलने आए. वे चाहते थे कि उनके पिताजी की सही उम्र सरकारी रॅकॉर्ड में दर्ज करवाने के काम मे मैं उनकी कुछ सहायता करुं. उनके पिताजी का जन्म 8 जुलाई, 1965 को हुआ था पर गलती से पी.एफ़. दफ़्तर (PF Commissioner ate) में जन्म तारीख 8 जुलाई, 1985 दर्ज की गई थी.
  • 7 सितंबर, 2019 को श्री अभिषेक ने मुझे संपर्क किया.

श्री अभिषेक तिवारी का WhatsApp संदेश

broken image
  • मैंने उनसे आवश्यक कागजात और सभी जानकारी विस्तारपूर्वक भेजने को कहा.
  • 14 सितंबर को श्री बीरेन्द्र तिवारी जी ने मुझे एक आवेदन पत्र भेजा और साथ ही कुछ प्रमाण-पत्र भी भेजे जिनसे यह साबित होता था कि पी.एफ़. कमिश्नर ऑफ़िस द्वारा जन्म तारीख दर्ज करने में गलती हुई है.

श्री. बीरेन्द्र तिवारीजीने दिया हुआ शिकायत आवेदन

broken image
  • 24 मई, 2019 को श्री बीरेन्द्र तिवारी फ़िर से मुंबई के पी.एफ़. कमिश्नर ऑफ़िस गए.
  • वहां उन्होंने अपनी जन्मतारीख सही करवाने के लिए एक संयुक्त अभिज्ञापन दिया जिस पर उनके स्वयं के और उनकी कंपनी “वी. एच. एम. इंडस्ट्रीज लिमिटेड” के मालिक दोनों के हस्ताक्षर थे.
  • इस अभिज्ञापन में पी.एफ़. कमिश्नर से यह कहा गया था कि श्री बीरेन्द्र तिवारी जन्म तिथी जो कि 08/07/1985 दर्शाई गई है, उसे बदल कर  08/07/1965 की जाए.

जन्मतिथि प्रमाणित करने के लिए कंपनी और श्री तिवारी द्वारा दिया गया संयुक्त ज्ञापन

broken image
  • श्री बीरेन्द्र तिवारी जी ने पी. एफ़. कमिश्नर को जन्म तिथी प्रमाणित करने के लिए आधार कार्ड की प्रतिलिपी भी प्रस्तुत की थी, जिसमें उनकी जन्मतिथी स्पष्ट रुप से 08/07/1965 दर्शाई गई थी.

श्री बीरेन्द्र तिवारी का आधार कार्ड

broken image

मैंने 15 सितंबर को ठाणे स्थित पी. एफ़. के कमिश्नर ऑफ़िस को एक पत्र लिखा और साथ ही श्री बीरेन्द्र तिवारीजी के जन्म तिथि से संबंधित सभी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किए.

मेरे द्वारा पी. एफ़. कमिश्नर, ठाणे को लिखा गया पत्र

broken image
  • मैं तिवारी परिवार को अच्छी तरह से जानता था. मैंने अपने पत्र में इस बात को निर्देशित किया कि श्री बीरेन्द्र तिवारी के पुत्र श्री अभिषेक भारतीय जनता पार्टी के शिवाजी नगर विभाग की युवा शाखा के अध्यक्ष हैं.
  • मैंने ठाणे के पी. एफ़. कमिश्नर और मुंबई के पूर्व विभाग के पी. एफ़. कमिश्नर से संपर्क किया. इसके साथ ही दिल्ली स्थित प्रधान कार्यालय में अतिरिक्त कमिश्नर (पी. एफ़.) से भी मेरी बात हुई.
  • 16 सितंबर को ठाणे के पी. एफ़. कमिश्नर की तरफ़ से मुझे WhatsApp पर संदेश आया. इसमें श्री बीरेन्द्र तिवारीजी को जन्म तिथि के संदर्भ में कुछ और प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने को कहा गया था.

पी. एफ़. कमिश्नर, ठाणे का WhatsApp संदेश

broken image
  • मैंने तुरंत वरिष्ठ पी. एफ़. कमिश्नर और दिल्ली स्थित अतिरिक्त पी. एफ़. कमिश्नर श्री पंकज रमन से बात की.
  • मैंने पी. एफ़. कमिश्नर ऑफ़िस के स्थानीय अधिकारियों द्वारा पिछले कई महिनों से श्री बिरेन्द्र तिवारीजी के साथ असहयोग का रवैया और उन्हें परेशान किए जाने की बात उन्हें बताई.
  • उन्हें संपूर्ण विभाग द्वारा परेशान किया जा रहा था.
  • असल में पी.एफ़. के नीयमों में एक प्रावधान है कि उम्र के संदर्भ में किसी भी प्रकार की संदिग्ध परिस्थिती में जिला सिविल सर्जन द्वारा जांच के बाद उम्र का प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है.
  • पिछले दो सालों से श्री बीरेन्द्र तिवारी पी. एफ़. कमिश्नर ऑफ़िस को यह समझाने की कोशिश कर रहे थे कि उनके सभी प्रमाण पत्र मुंबई में आई बाढ के समय खो गए थे.
  • पी. एफ़. कमिश्नर ऑफ़िस का काम-काज ऑन-लाईन होने के बाद श्री तिवारी को उनकी उम्र दर्ज करने में हुई गलती का पता चला था.
  • तब तक उन्हें उनकी जन्म तिथि में हुई गलती के बारे में कुछ भी पता नहीं था.
  • मैंने पी. एफ़. अधिकारियों को एक बार फ़िर से अनुरोध किया कि श्री बीरेन्द्र तिवारी की उम्र दर्ज करने में हुई गलती को सही किया जाए.
  • मैंने ठाणे, महाराष्ट्र के सिविल सर्जन द्वारा दिया गया उम्र का प्रमाण पत्र भी पी. एफ़. ऑफ़िस को WhatsApp के माध्यम से भेजा. 

सिविल सर्जन द्वारा श्री तिवारी जी को दिया गया उम्र का प्रमाण-पत्र

broken image
  • आखिरकार मेहनत रंग लाने लगी. दिल्ली स्थित अतिरिक्त पी. एफ़. कमिश्नर श्री पंकज रमन और मुंबई (पूर्व) संभाग की पी. एफ़. कमिश्नर सुश्री पूजा सिंह, दोनों ने ही मुझे जानकारी दी कि उन्होंने श्री बीरेन्द्र तिवारी की जन्म तारीख बदल कर सही करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है.

मुंबई-पूर्व संभाग की पी. एफ़. कमिश्नर सुश्री पूजा सिंह द्वारा भेजा गया WhatsApp पर संदेश

broken image

दिल्ली स्थित अतिरिक्त पी. एफ़. कमिश्नर श्री पंकज रमन का WhatsApp पर संदेश

broken image
  • 17 सितंबर को ठाणे, मुंबई के पी. एफ़. कमिश्नर द्वारा मुझे जानकारी दी गई कि श्री बीरेन्द्र तिवारीजी की जन्म तारीख को बदल कर सही तारीख 08/07/1965 दर्ज कर ली गई है.

ठाणे के पी. एफ़. कमिश्नर का WhatsApp पर संदेश

broken image

दिल्ली स्थित अतिरिक्त पी. एफ़. कमिश्नर श्री पंकज रमन का WhatsApp पर संदेश

broken image
  • यहां ये बात समझ ली जानी चाहिए कि अगर सही जन्म तारीख दर्ज नही होती तो सेवा-निवृत्ती के बाद श्री बीरेन्द्र तिवारी अपने स्वयं के पी.एफ़. के पैसे नहीं ले पाते. 
  • 2009 से वे इस कंपनी में काम कर रहे हैं. हर महिने उनका प्रॉविडेंट फ़ंड का पैसा काट कर उनके पी. एफ़. के खाते में जमा किया जाता है.
  • गलत जन्म तारीख दर्ज होने के कारण उन्हें उनके पैसे निकालना संभव नहीं हो पाता. 
  • श्री पंकज रमन और सुश्री पूजा सिंह जैसे अधिकारियों की सकारात्मक सोच के कारण श्री बीरेन्द्र तिवारी की सामाजिक सुरक्षा के लिए जमा किए गए पी. एफ़. के पैसे सुरक्षित रह सके. अब वे जब चाहें तब उन पैसों का उपयोग कर सकेंगे.